Raebareli: सरकारी स्कूल में हरे पेड़ों की अवैध कटाई, ग्रामीणों में आक्रोश
डीह थाना क्षेत्र की ग्राम सभा मधुकरपुर में स्थित सरकारी स्कूल में ग्राम प्रधान द्वारा हरे फलदार वृक्षों पर आरा मशीन चलवा दी गई। इसे लेकर ग्रामीण काफी नाराज हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के डीह थाना क्षेत्र के मधुकरपुर गांव में स्थित सरकारी स्कूल परिसर में हरे फलदार पेड़ों की अवैध कटाई का मामला सामने आया है।
ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान राजेंद्र मौर्य और एक अज्ञात ठेकेदार की मिलीभगत से स्कूल में लगे आम और कटहल के पेड़ों को आरा मशीन लगाकर काट दिया गया।
रविवार को दिया घटना को अंजाम
यह भी पढ़ें |
Raebareli: रोडवेज कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, सीएम को 4 सूत्रीय मांग पत्र भेजा
ग्रामीणों के मुताबिक, रविवार को विद्यालय बंद होने का फायदा उठाकर इस काम को अंजाम दिया गया। ग्रामीण रामेश्वर यादव ने बताया कि जब स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तो मजदूर वहां से भाग खड़े हुए, लेकिन पेड़ कटे हुए पाए गए।
112 पर दी गई सूचना
घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। हालांकि, वन विभाग और पुलिस की निष्क्रियता से ग्रामीणों में भारी नाराजगी है।
यह भी पढ़ें |
Raebareli: UPPSC PCS प्री परीक्षा के लिए प्रशासन की तैयारियां पूरी, 15 केंद्रों पर होगी परीक्षा
ग्रामीणों की मांग
ग्रामीणों ने इस घटना की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि बिना किसी ठोस कारण के हरे-भरे पेड़ों की कटाई गलत है और इससे पर्यावरण को नुकसान होगा।
इस घटना ने पुलिस और वन विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों ने अधिकारियों से जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है।