Omicron Case Update: भारत में तेजी से फैल रहा है Omicron, आज सामने आए इतने नए मामले , जाने कुल केस

कोरोना का नया वेरिएंट Omicron दुनिया भर तबाही मचा रहा है, वहीं भारत में भी इसके नए मामले बढ़ते जा रहे है। पढ़िए पूरी जानकारी डाइनामाइट न्यूज़ पर ..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 December 2021, 2:20 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: Omicron वायरस इन दिनों ब्रिटेन में अपना प्रबल रूप दिखा रहा है। वहां अभी अस्पतालों में Omicron से सक्रंमित कुल 7,400 मरीज अडमिट किए है। वहीं अब भारत में भी Omicron के नए मामले लगातार सामने आ रहे है। 

आज देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट Omicron के कुल 3 नए मामले सामने आए है। इन नए मामलों के साथ देश में Omicron के कुल केस की संख्या 64 हो गई है। कोरोना के नए वेरिएंट के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं। 

बता दें कि महाराष्ट्र से Omicron के कुल 28 नए मामले सामने आ चुके है। वहीं बाकी के मामले देश के अन्य राज्यों से सामने आए है। जैसे राजस्थान से 17, कर्नाटक से 3, गुजरात से 4, दिल्ली से 6, तेलंगाना से 3 और चंडीगढ़ से 1, केरल से 1 और आंध्र प्रदेश से 1 केस सामने आया है। लेकिन राहत की बात ये है कि भारत में Omicron से सक्रंमित सभी मरीजों ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा रखी है। 

No related posts found.