भारत के दुनिया की सबसे बड़ा जनसंख्या देश बनने पर ओम बिरला का बड़ा बयान

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को कहा कि बदलाव के दौर से गुजर रही दुनिया आज भारत की ओर देख रही है और अपनी कौशल सम्पन्न जनसंख्या की ताकत से भारत सम्पूर्ण विश्व को नेतृत्व प्रदान करेगा। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 May 2023, 6:46 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को कहा कि बदलाव के दौर से गुजर रही दुनिया आज भारत की ओर देख रही है और अपनी कौशल सम्पन्न जनसंख्या की ताकत से भारत सम्पूर्ण विश्व को नेतृत्व प्रदान करेगा।

दिल्ली विश्वविद्यालय के गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स के 39वें वार्षिक दिवस को संबोधित करते हुए बिरला ने कहा कि यह डिजिटल, कृत्रिम बुद्धिमता का युग है और आज विश्व परिवर्तन के दौर से गुज़र रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘ ऐसे में सभी युवाओं को बदलते समय के साथ आगे बढ़ना होगा।’’

लोकसभा सचिवालय के बयान के अनुसार, बिरला ने कहा कि बदलाव के दौर से गुजर रही दुनिया आज भारत की ओर देख रही है और अपनी कौशल सम्पन्न जनसंख्या की ताकत से भारत सम्पूर्ण विश्व को नेतृत्व प्रदान करेगा।

गुरू गोबिंद सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि सिख समाज में सदैव आध्यात्म, बलिदान और सेवा जैसे मूल्यों की प्रधानता रही है। उन्होंने कहा कि सिख धर्म गुरुओं ने सेवा और समर्पण से मानवता को नई दिशा दी और पूरे विश्व को प्रेरित किया।

बिरला ने कहा कि पूरे विश्व में सिख समाज का सामाजिक आर्थिक परिवर्तन में बड़ा योगदान रहा है और शिक्षा के साथ संस्कार और अध्यात्म सिख धर्म की पहचान है ।

इस कार्यक्रम में पूर्व केन्द्रीय मंत्री और लोकसभा सांसद डॉ हर्ष वर्धन भी शामिल हुए।

Published :