ओलंपियन भवानी देवी राष्ट्रीय तलवारबाजी चैम्पियनशिप में होंगी आकर्षण का केंद्र

डीएन ब्यूरो

ओलंपियन भवानी देवी शनिवार से यहां शुरु होने वाली 33वीं सीनियर राष्ट्रीय तलवारबाजी चैम्पियनशिप में आकर्षण का केंद्र होंगी जिसमें 30 टीमों के प्रतिभागी पहला स्थान हासिल करने की कोशिश करेंगे।

भवानी देवी
भवानी देवी


ओलंपियन: भवानी देवी शनिवार से यहां शुरु होने वाली 33वीं सीनियर राष्ट्रीय तलवारबाजी चैम्पियनशिप में आकर्षण का केंद्र होंगी जिसमें 30 टीमों के प्रतिभागी पहला स्थान हासिल करने की कोशिश करेंगे।

भारतीय तलवारबाजी संघ महाराष्ट्र तलवारबजाी संघ और डीवाई पाटिल अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय के साथ मिलकर इस चैम्पियनशिप का आयोजन कर रहा है जो 28 मार्च को खत्म होगी।

चैम्पियनशिप पुरुष और महिला दोनों वर्गों के लिये तीन स्पर्धाओं - फाइल, एपी और सेबर - में खेली जायेगी। इसमें व्यक्तिगत और टीम स्पर्धायें होंगी।

शनिवार को सभी की निगाहें भवानी पर लगी होंगी जो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय तलवारबाज थीं। वह महिला व्यक्तिगत सेबर स्पर्धा में हिस्सा लेंगी।










संबंधित समाचार