

ओडिशा के टिटिलागढ़ रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार रात एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
भुवनेश्वर: ओडिशा में शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे रायपुर की ओर जा रही एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे टिटिलागढ़ रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गए, जिससे उस रूट पर आने-जाने वाली गाड़ियों का संचालन प्रभावित हो गया। हालांकि डिब्बे के बेपटरी होने से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।
घटना की सूचना पर ईस्ट कोस्ट रेलवे के अधिकारी, डीआरएम संबलपुर के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की कि वैगनों को कैसे बहाल किया जाए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसे के बाद रेल से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि बेपटरी हुए तीनों डिब्बो को छोड़कर अन्य डिब्बों को रूट से हटाया जा चुका हैं।
ओडिशा में मालगाड़ी के पटरी से उतरे की घटना पर संबलपुर डीआरएम तुषारकांत पांडे ने बताया कि इन वैगनों में लाल मिट्टी भरी हुई थी और इन्हें सीमेंट प्लांट ले जाया जा रहा था।
लाइन 8 से निकलते समय तीन वैगन पटरी से उतर गए। मुख्य लाइन को तुरंत बहाल कर दिया गया। इस मालगाड़ी के तीन वैगनों को छोड़कर बाकी सभी हिस्से को ट्रैक से हटा दिया गया है।
खबर अपडेट हो रही है...
No related posts found.