Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस परेड में जा रही गाड़ी पलटी, छात्र की मौत, कई बच्चे घायल

परेड में भाग लेने जा रहे छात्रों की गाड़ी पलटी गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 January 2025, 4:18 PM IST
google-preferred

ओडिशा: ओडिशा के कटक जिले में गणतंत्र दिवस पर एक बड़ा हादसा हो गया। परेड में भाग लेने जा रहे स्कूली छात्रों की गाड़ी पलट गई। इस दौरान चीख-पुकार मच गई है। यह हादसा कटक जिले के बांकी पुलिस स्टेशन के पास हुआ। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार मालबिहारीपुर हाई स्कूल के बच्चे अपने स्कूल का गणतंत्र दिवस पूरा करने के बाद सारंडा परेड ग्राउंड जा रहे थे। छात्र वहां होने वाली परेड में भाग लेने वाले थे। लेकिन दुर्भाग्यवश नाटिया बाड़ा के पास वैन पलट गई। वैन में सवार 23 बच्चे घायल हो गए, जिन्हें आठगढ़ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनमें से पांच की हालत गंभीर है। उन्हें आगे के इलाज के लिए कटक ले जाया गया है। रास्ते में एक छात्र ने दम तोड़ा दिया। 

जानकारी के मुताबिक कटक के रास्ते में, माधापुर के पास सौम्य रंजन बेहरा नाम के एक छात्र की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए आठगढ़ अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया है।