ओडिशा अस्पताल विस्फोट मामला : छात्र कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य मंत्री के आवास के बाहर प्रदर्शन किया

डीएन ब्यूरो

ओडिशा के कई छात्र कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री निरंजन पुजारी के आवास के बाहर प्रदर्शन किया और उस अस्पताल के मालिक की गिरफ्तारी की मांग की, जहां एसी कंप्रेसर विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई थी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

छात्र कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य मंत्री के आवास के बाहर प्रदर्शन किया
छात्र कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य मंत्री के आवास के बाहर प्रदर्शन किया


भुवनेश्वर: ओडिशा के कई छात्र कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री निरंजन पुजारी के आवास के बाहर प्रदर्शन किया और उस अस्पताल के मालिक की गिरफ्तारी की मांग की, जहां एसी कंप्रेसर विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई थी।

 डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि ‘ऑल ओडिशा स्टूडेंट्स वॉयस’ (एओएसवी) के बैनर तले प्रदर्शनकारियों ने शुरू में मंत्री के आवास का घेराव करने के लिए रैली निकाली, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया।

अधिकारियों ने कहा कि बाद में, उन्होंने मंत्री के आवास के सामने प्रदर्शन किया और ‘हाई-टेक अस्पताल’ के मालिक तिरुपति पाणिग्रही की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए टमाटर भी फेंके।

गत 29 दिसंबर को अस्पताल की छत पर एसी में गैस भरते समय विस्फोट हो गया था, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से झुलस गये थे। घायलों में से तीन की उसी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

एओएसवी के अध्यक्ष बिभु प्रसाद जेना ने कहा, ‘‘हम अस्पताल का लाइसेंस रद्द करने और पाणिग्रही की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करते हैं।’’










संबंधित समाचार