ODD-EVEN: दिल्ली में फिर लागू होगा ऑड-ईवन, जानें कब से होगा शुरू

डीएन ब्यूरो

दिल्ली में एक बार फिर से बढ़ते प्रदूषण के कारण दिल्ली सरकार ऑड-ईवन की शुरूआत करने वाली है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए कब से शुरू होगा ये अभियान

(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)


नई दिल्लीः दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए एक बार फिर से ऑड-ईवन की शुरूआत होने वाली है। दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स हर रोज खराब हो रहा है। दिल्ली के पड़ोसी राज्यों खास कर पंजाब और हरियाणा में पराली जलाए जाने से भी दिल्ली के प्रदूषण काफी ज्यादा बढ़ गया है।

प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण से लड़ने में ऑड-ईवन योजना शुरू करने की तैयारी कर दी है। प्रदूषण के खिलाफ 21 अक्टूबर दिल्ली में 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' (Red light On, Gaadi Off) अभियान ग्राउंड लेवल पर शुरू किया जाएगा।

वहीं दूसरी ओर सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रदूषण को काबू में करने के लिये सभी सरकारें साथ आयें और संयुक्त अभियान छेड़े तो इस समस्या से चार वर्ष से कम समय में निजात मिल सकती है। उन्होंने कहा सभी सरकारें ईमानदारी के साथ प्रयास करें तो पराली से होने वाले प्रदूषण से को हम थोड़े ही समय में काफी कम कर सकते हैं। पराली से उठने वाला धुंआ उत्तर भारत में प्रदूषण का बहुत बड़ा कारण है। इसलिए मेरा केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से निवेदन है कि वह हर महीने दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर इस समस्या का समाधान निकालने की कोशिश करें।










संबंधित समाचार