पॉपुलर डांस रियलिटी शो में बच्चों से पूछे गए अश्लील सवाल, चैनल को NCPCR ने नोटिस, जानें पूरा मामला

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने सोनी पिक्चर्स नेटवर्क से एक डांस शो के उस एपिसोड को हटाने को कहा है जिसमें एक बच्चे से कथित तौर पर उसके माता-पिता के बारे में अश्लील सवाल पूछे गए थे। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 26 July 2023, 3:10 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने सोनी पिक्चर्स नेटवर्क से एक डांस शो के उस एपिसोड को हटाने को कहा है जिसमें एक बच्चे से कथित तौर पर उसके माता-पिता के बारे में अश्लील सवाल पूछे गए थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, एनसीपीसीआर ने नेटवर्क से स्पष्टीकरण भी मांगा कि बाल कलाकार से ऐसे अनुचित प्रश्न क्यों पूछे गए। एनसीपीसीआर ने सोनी पिक्चर्स नेटवर्क के शिकायत अधिकारी को भेजे गए एक नोटिस में कहा कि उसने ट्विटर पर एक वीडियो देखा है, जिसमें एक डांस शो के जज ने मंच पर एक बच्चे से उसके माता-पिता के बारे में अश्लील सवाल पूछे थे।

नोटिस में कहा गया है, ‘‘इसके अलावा, आयोग ने उक्त वीडियो को देखने के बाद पाया कि नाबालिग से पूछे गए सभी प्रश्न अनुचित थे और बच्चों से ऐसे सवाल नहीं पूछे जाने चाहिए।’’

एनसीपीसीआर ने कहा, ‘‘इसलिए, उक्त कार्यक्रम को तत्काल हटाएं और आयोग को स्पष्टीकरण भेजें कि बच्चों के डांस शो में नाबालिग बाल कलाकार से ऐसे अनुचित सवाल क्यों पूछे गए।’’

एनसीपीसीआर ने सोनी पिक्चर्स नेटवर्क से कहा कि वह इस तरह की ‘अनुचित सामग्री को अपने चैनल पर प्रसारित न करे।’

Published : 
  • 26 July 2023, 3:10 PM IST

Related News

No related posts found.