‘सैफरीना’ को पसंद है साहसिक कारनामे वाले शो साथ देखना
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर और उनके अभिनेता पति सैफ अली खान को साथ मिलकर साहसिक कारनामों, ऐतिहासिक, प्राकृतिक सुंदरता और वन्य जीवों पर आधारित टीवी शो देखना पसंद है। सोनी बीबीसी अर्थ चैनल की ब्रांड एंबेसडर करीना ने कहा, “जब भी मुझे समय मिलता है, खुद को सुकून देने के लिए मैं टीवी देखती हूं।