

नोएडा में सेक्टर-24 थानाक्षेत्र में रविवार सुबह को एक सड़क हादसे में एक खबरिया चैनल के दो मीडियाकर्मियों की दर्दनाक मौत हो गई। अपर पुलिस उपायुक्त शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि सेक्टर 16-ए स्थित एक खबरिया चैनल में काम करने वाले मनोज कुमार (45) तथा गौरव (38) सुबह करीब आठ बजे मोटरसाइकिल नोएडा से अपने घर गाजियाबाद जा रहे थे और जब वे लोग उपरिगामी मार्ए से सेक्टर 60 की तरफ बढ़ रहे थे, तभी आगे चल रहे एक वाहन से उनकी मोटरसाइकिल टकरा गई।
नोएडा: नोएडा में सेक्टर-24 थानाक्षेत्र में रविवार सुबह को एक सड़क हादसे में एक खबरिया चैनल के दो मीडियाकर्मियों की दर्दनाक मौत हो गई। अपर पुलिस उपायुक्त शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि सेक्टर 16-ए स्थित एक खबरिया चैनल में काम करने वाले मनोज कुमार (45) तथा गौरव (38) सुबह करीब आठ बजे मोटरसाइकिल नोएडा से अपने घर गाजियाबाद जा रहे थे और जब वे लोग उपरिगामी मार्ए से सेक्टर 60 की तरफ बढ़ रहे थे, तभी आगे चल रहे एक वाहन से उनकी मोटरसाइकिल टकरा गई।
उन्होंने बताया कि इस घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई जिसके बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उन्होंने बताया कि जिस वाहन से उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर लगी थी, उसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। उसके चालक की तलाश की जा रही है।
No related posts found.