NZ vs PAK: न्यूजीलैंड टीम में हुई इस खतरनाक प्लेयर की एंट्री, जानिये उनके बारे में

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला 21 जनवरी को खेला जाना है। इस बीच, न्यूजीलैंड टीम में नए खिलाड़ी की एंट्री हुई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 January 2024, 2:56 PM IST
google-preferred

वेलिंग्टनः न्यूजीलैंड और पाकिस्तान (New Zealand vs Pakistan) के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज (T-20 Series) का आखिरी मुकाबला 21 जनवरी को खेला जाना है। पाकिस्तान टीम किसी भी कीमत पर मैच को गंवाना नहीं चाहती। वहीं कीवी टीम क्लीन स्वीप करना चाहती है। इस बीच, न्यूजीलैंड की टीम में नए खिलाड़ी की एंट्री हुई है। 

ये खिलाड़ी मचाएगा धमाल!

न्यूजीलैंड की टीम में रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) की एंट्री हुई है। वह डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) की जगह खेलते दिखेंगे। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, डेरिल मिचेल को आखिरी मुकाबले के लिए रेस्ट दिया है।

 

रचिन रविंद्र ने टी-20 फॉर्मेट में अब तक कुल 18 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 145 रन बनाए, जबकि गेंदबाजी में कीवी खिलाड़ी ने 11 विकेट झटके।

मिचेल ने पाकिस्तान को चटाई थी धूल

क्राइस्टचर्च में खेले गए चौथे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम 158 रन ही बना सकी। पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक रन मोहम्मद रिजवान (90) ने बनाए।

यह भी पढ़ें- जोश हेजलवुड की घातक गेंदबाजी, तीसरे दिन ही वेस्टइंडीज ढेर, पढ़ें मैच की खास बातें

वहीं सैम अयूब ने 1 रन, बाबर आजम ने 19 रन, फखर जमान ने 9 रन, इफ्तिखार अहमद ने 10 रन, साहिबजादा फरहान ने 1 रन और मोहम्मद नवाज ने 21 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स (नाबाद 70) और डेरिल मिचेल (नाबाद 72) की पारियों से 19वें ओवर में न्यूजीलैंड ने आसानी से जीत दर्ज कर ली। 

यह भी पढ़ें- टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर रोहित शर्मा का बड़ा बयान, जानें- क्या कहा? 

4-0 से आगे न्यूजीलैंड

बता दें कि पांच मैचों की टी-20 सीरीज में न्यूजीलैंड 4-0 से आगे चल रही है। चारों ही मैचों में कीवी टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है।