PAK vs NZ: टी-20 सीरीज में न्यूजीलैंड से पाकिस्तान की करारी हार, पढ़िये कितने रनों से मिली मात

डीएन ब्यूरो

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। जिसमें न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए पाकिस्तान को रौंद डाला है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पाकिस्तान की शर्मनाक हार (फाइल फोटो)
पाकिस्तान की शर्मनाक हार (फाइल फोटो)


डुनेडिन/न्यूजीलैंडः पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। जिसमें न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए पाकिस्तान को रौंद डाला है। बता दें कि तीन मैचों को जीतकर  न्यूजीलैंड ने सीरीज अपने नाम कर ली है।

डाइनामइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, डुनेडिन में खेले गए तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 45 रनों से हरा दिया। न्यूजीलैंड के लिए सर्वाधिक रन फिन एलन (137) ने बनाए। वहीं टीम के स्टार गेंदबाज टिम साउदी ने 2 विकेट लिए।

यह भी पढ़ें | PAK vs NZ: चौथे टी-20 में भी पाकिस्तान की किरकिरी, यहां जानिये मैच से जुड़ी खास बातें

न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 224 रन जड़ दिए। फिन एलन की तूफानी बल्लेबाजी के सामने पाकिस्तान ने घुटने टेक दिए। बता दें कि टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान 179 रन ही बना पाई। पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बाबर आजम (58) ने बनाए। 



 वहीं, नवाज ने 15 गेंदों में 28 रन बनाए, मोहम्मद रिजवान ने 20 गेंदों में 24 रन बनाए और फखर जमान ने 10 गेंदों का सामना करते हुए 19 रन टीम के लिए जोड़े। बता दें कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड ने बीच सीरीज का चौथा मुकाबला 19 जनवरी को और पांचवा मुकाबला 21 जनवरी को खेला जाएगा। 

 










संबंधित समाचार