Aus vs WI: जोश हेजलवुड की घातक गेंदबाजी, तीसरे दिन ही वेस्टइंडीज ढेर, पढ़ें मैच की खास बातें

डीएन संवाददाता

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम ने पहले टेस्ट मैच को अपने नाम कर लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

वेस्टइंडीज की शर्मनाक हार
वेस्टइंडीज की शर्मनाक हार


एडिलेडः ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (Australia vs West Indies) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया है। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम ने पहले टेस्ट मैच को आसानी से अपने नाम कर लिया है। बता दें कि सीरीज के पहले मुकाबले के तीसरे दिन ही वेस्टइंडीज ऑल आउट हो गई।

क्या हुआ मैच में?

पहली पारी- वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए 188 रन बनाए। टारगेट को चेज करने उतरीं ऑस्ट्रेलिया ने 283 रन जड़ दिए। इसी के साथ कंगारू टीम को 95 रनों की बड़ी बढ़त मिल गई।

यह भी पढ़ेंः  टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर रोहित शर्मा का बड़ा बयान, जानें- क्या कहा? 

दूसरी पारी- वेस्टइंडीज 120 रन बनाकर ढेर हो गई। जोश हेजलवुड ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के पांच खिलाड़ियों को वापस पवेलियन भेज दिया। जिसके बाद 26 रनों के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से चेज कर लिया। 

ये खिलाड़ी बना प्‍लेयर ऑफ द मैच

जोश हेजलवुड ने कुल 9 विकेट झटके। सभी को उम्मीद थीं कि उन्हें ही प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड (119) को बेहतरीन शतक जमाने के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

यह भी पढ़ेंः शर्मा का शतक, रिंकू की फिफ्टी... फिर भी ये खिलाड़ी ले उड़ा प्लेयर ऑफ द सीरीज 

25 जनवरी को फिर भिड़ेंगे 

वेस्‍टइंडीज और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच सीरीज का अंतिम मुकाबला 25 जनवरी से ब्रिस्‍बेन में खेला जाएगा।

 










संबंधित समाचार