इस राज्य के स्कूलों को छात्रों को दिखाई जाएगी ‘स्वच्छ भारत मिशन’ पर बनी फिल्म

डीएन ब्यूरो

स्वच्छता के प्रति बच्चों को जागरूक करने के प्रयास के तहत महाराष्ट्र सरकार ने स्कूलों से कहा है कि वे केंद्र के स्वच्छ भारत मिशन पर आधारित फिल्म ‘‘लेट्स चेंज’’ का प्रदर्शन करे। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


मुंबई: स्वच्छता के प्रति बच्चों को जागरूक करने के प्रयास के तहत महाराष्ट्र सरकार ने स्कूलों से कहा है कि वे केंद्र के स्वच्छ भारत मिशन पर आधारित फिल्म ‘‘लेट्स चेंज’’ का प्रदर्शन करे। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

महाराष्ट्र सरकार के स्कूल शिक्षा एवं खेल विभाग ने मंगलवार को इस संबंध में एक सरकारी आदेश (जीआर) जारी किया।

यह भी पढ़ें | School Reopen: इन राज्‍यों में जनवरी से खुलेंगे स्‍कूल-कॉलेज, गाइडलाइन का करना होगा पालन

आदेश के अनुसार, स्कूलों को शैक्षणिक वर्ष 2023-24 और 2024-25 में मराठी में ‘‘लेट्स चेंज’’ फिल्म दिखाने की अनुमति दी गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, आदेश में कहा गया कि यह फिल्म केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत मिशन पर आधारित है, इसलिए छात्रों को इसे देखने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें | भीषण गर्मी के कारण बढ़ी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी, पढ़ें पूरा अपडेट










संबंधित समाचार