अब देश के इस चिड़ियाघर में दर्शक करीब से देख सकेंगे मगरमच्छ और घड़ियाल

मुंबई में बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) द्वारा संचालित एक चिड़ियाघर में ‘क्रोकोडाइल ट्रेल’ की शुरुआत हुई है जिसमें दर्शक मगरमच्छ और घड़ियालों को एक गलियारे में से करीब से देख सकेंगे। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 May 2023, 12:53 PM IST
google-preferred

मुंबई: मुंबई में बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) द्वारा संचालित एक चिड़ियाघर में ‘क्रोकोडाइल ट्रेल’ की शुरुआत हुई है जिसमें दर्शक मगरमच्छ और घड़ियालों को एक गलियारे में से करीब से देख सकेंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बीएमसी की जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि वीरमाता जीजाबाई भोसले चिड़ियाघर जिसे रानीबाग के नाम से भी जाना जाता है, में पिछले कुछ दिन से पर्यटकों के लिए ‘क्रोकोडाइल ट्रेल’ खोला गया है।

बयान के अनुसार यहां दो अलग-अलग हिस्सों में तीन मगरमच्छ और दो घड़ियाल रखे गये हैं।

Published :