Corona Outbreak: भारत में कोरोना वायरस से अब तक 2 मौत

डीएन ब्यूरो

दिल्ली में कोरोना वायरस से पहली मौत सामने आई है। यहां के आरएमएल अस्पताल में शुक्रवार को 68 साल की महिला की मौत हो गई। भारत में अब तक कुल दो लोगों की मौत हो चुकी है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

दिल्ली में कोरोना वायरस से मौत (फाइल फोटो)
दिल्ली में कोरोना वायरस से मौत (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस की वजह से दूसरी मौत सामने आई है। शुक्रवार रात को दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में शुक्रवार को 68 साल की महिला की मौत हो गई। 

यह भी पढ़ेंः IPL 2020- कोरोना वायरस के खतरे के बीच BCCI का बड़ा फैसला, मार्च में नहीं होगा आईपीएल

मृतक महिला के बेटे ने 5 से 22 फरवरी के बीच स्विट्जरलैंड और इटली का दौरा किया था। मृतक महिला के बेटे का भी इलाज जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित 68 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। 

यह भी पढ़ें: दिल्ली सरकार ने महामारी के मद्देनजर शहर में कई बड़े आयोजनों पर लगायी रोक 

लोगों की हो रही चेकिंग

वह राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती थीं। उन्होंने बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित अपने बेटे के संपर्क में आई थी, जिसने पांच से 22 फरवरी के बीच स्विट्जरलैंड और इटली की यात्रा की थी। वह 23 फरवरी को भारत लौटा था।










संबंधित समाचार