गोरखपुर में आतंक का पर्याय कुख्यात शूटर राजू अंसारी उर्फ आफताब गिरफ्तार, 12 साल से था फरार, जानिये UP STF ने कैसे दबोचा

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स ने कई हत्या, लूट जैसे कई गंभीर मामलों में फरार चल रहे 50 हजार के इनामी कुख्यात शूटर राजू अंसारी उर्फ आफताब को गोरखपुर से गिरफ्तार कर लिया। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में जानिये आफताब के पकड़े जाने की पूरी कहानी



गोरखपुर/लखनऊ: हत्या, लूट, डकैती, फायरिंग समेत कई गंभीर मामलों में वर्ष 2010 से फरार कुख्यात शूटर राजू अंसारी उर्फ आफताब को यूपी एसटीएफ ने गोरखपुर से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आफताब पर पुलिस ने 50,000/ रूपये का पुरस्कार घोषित किया था। उसकी गिनती कुख्यात बृजेश यादव गैंग के अन्तर्राज्यीय शूटर और लुटेरों में की जाती थी। वह लंबे समय तक गोरखपुर और आसपास के क्षेत्रों में आतंक का पर्याय रहा। बृजेश यादव को एसटीएफ पहले ही मुठभेड़ में ढ़ेर कर चुकी है। 

बिहार में जन्म, गोरखपुर में अपराध
डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार राजू अंसारी उर्फ आफताब मूल रूप से बगहा रसूलपुर, थाना बाजपट्टी, जनपद सीतामढी, (बिहार) का रहने वाला है। लेकिन गोरखपुर और उसके आसपास के क्षेत्रों में अपराध की दुनिया में उसका खासा दबदबा रहा। गैंग के साथ मिलकर उसने कई वारदातों को अंजाम दिया। एसटीफ ने उसे शनिवार को बस स्टैण्ड के पास थाना बडहलगंज, जनपद गोरखपुर से गिरफ्तार किया। 

सक्रिय अपराधियों की सूचना
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के मुताबिक एसटीएफ को विगत काफी दिनों से फरार व पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर अपराध करने एवं अन्य अपराधों में लिप्त होने की सूचनाएं प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की इकाईयों व टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही के लिये निर्देशित किया गया था और निरीक्षक पुनीत परिहार, एसटीएफ फील्ड इकाई, वाराणसी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी।

मुखबिर की सूचना निकली सटीक
अभिसूचना संकलन के दौरान एसटीएफ की फील्ड इकाई की टीम गोरखपुर में मौजूद थी। इसी दौरान एसटीएफ को मुखबिर से ज्ञात हुआ कि वर्ष 2010 से फरार चल रहा जनपद गोरखपुर का 50 हजार का पुरस्कार घोषित शातिर अपराधी राजू अंसारी उर्फ आफताब जनपद गोरखपुर के थाना बडहलगंज क्षेत्रान्तर्गत बस स्टैण्ड के पास मौजूद है। इस सूचना पर एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणसी टीम द्वारा मुखबिर के बताये गये स्थान पहुंची और जरूरी कार्रवाई के बाद राजू अंसारी उर्फ आफताब उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।

सिलाई कारीगर से अपराधी बनने की कहानी
गिरफ्तार अभियुक्त राजू अंसारी उर्फ आफताब ने पूछताछ में बताया वह लुधियाना (पंजाब) में सिलाई का काम करता था। इसी दौरान इसकी मुलाकात राजू जनपद गोरखपुर, राजेश गुप्ता जनपद आजमगढ, अरमान कस्बा/थाना बेलघाट, गोरखपुर से हुई थी। राजू की बहन की शादी में ये सभी गोरखपुर आये थे।

गोरखपुर की एक मुलाकात ने बदला जीवन
गोरखपुर आने पर दीपक मिश्रा से उनकी मुलाकात हुई। इसके बाद इन लोगों का सम्पर्क जनपद गोरखपुर के कुख्यात अपराधी बृजेश यादव निवासी बैदौली थाना बहडलगंज, जनपद गोरखपुर से हुई। बृजेश यादव वर्ष 2008 में  एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड में मारा गया था। ये लोग भी सभी बृजेश यादव के गैंग से जुड गये। 

बृजेश यादव के कहने पर वारदात
गिरफ्तार अपराधी ने बताया कि बृजेश यादव ने उन्हें पैसा, गाडी और असलहा उपलब्ध कराया था। वर्ष 2006 में पुरानी रंजिश के कारण बृजेश यादव के गांव बैदौली के रहने वाले मारकण्डेय सिंह पर राजू असांर उर्फ आफताब ने अपने साथियों के साथ मिलकर बम आदि से प्राण घातक हमला किया था, जिसमें मारकण्डेय सिंह बाल-बाल बच गये। इसमें राजू अंसारी उर्फ आफताब गिरफ्तार होकर जेल चला गया। 

जेल से छूटा, फिर थामी अपराध की डगर
जेल से तीन माह में छूटने के बाद राजू अंसारी उर्फ आफताब अपने गैंग के साथियों के साथ मिलकर ताबड़तोड हत्या, लूट आदि की घटनाओं को अंजाम देने लगा। इसी क्रम में वर्ष 2010 में इसके द्वारा अमृतसर (पंजाब) के सर्राफा व्यापारी जसवीर सिंह को बडहलगंज में गोली मारकर लगभग रूपये 5,50,000/-(साढे पाॅंच लाख रूपये) के आभूषण की लूट की गयी। जनपद गोरखपुर के थाना चिलुआताल क्षेत्रान्तर्गत पंकज कुमार के सिर में गोली मारकर लाइसेंसी पिस्टल और 02 लाख रूपये की लूट की गयी। जनपद गोरखपुर के थाना शाहपुर क्षेत्रान्तर्गत आकाश दत्त पाण्डेय को गोली मारकर पैसा व मोबाइल फोन लूट लिया गया था। राजू अंसारी उर्फ आफताब और इसके साथियों ने गोरखपुर और आसपास के क्षेत्रों में कई वारदातों को अंजाम दिया। 

आगे की कार्रवाई जारी
गिरफ्तार अभियुक्त राजू अंसार उर्फ आफताब के खिलाफ थाना बडहलगंज जनपद गोरखपुर में मामला दर्ज कर दिया गया है। अपराधी के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा जारी है। गोरखपुर में उसके खिलाफ पहले से लगभग एक दर्जन गंभीर अपराध के मामले दर्ज हैं।










संबंधित समाचार