नामांकन आज से प्रारंभ, 170 पुलिसकर्मी संभाल रहे सुरक्षा व्यवस्था की कमान, सीसीटीवी कैमरों से हो रही निगरानी, जानें आज किस प्रत्याशी ने भरा पर्चा

महराजगंज में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। मंगलवार से कलेक्ट्रेट में सुबह 11 से 3 बजे तक नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 7 May 2024, 2:10 PM IST
google-preferred

महराजगंजः लोकसभा चुनाव को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू कर दी गई है। प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन किया जाएगा।

नामांकन करने वाले की उम्र 25 वर्ष निर्धारित की गई है जबकि ट्रेजरी चालान एसबीआई बैंक से बनवाकर ही जमा किया जा सकता है।

प्रत्याशियों के साथ आने वाले लोगों को न्यूनतम सौ मीटर पहले ही रोकने का डीएम अनुनय झा ने निर्देश दिया है। 

यह रहेगी सुरक्षा व्यवस्था 
कलेक्ट्रेट परिसर में लगभग 12 बैरियर बनाकर प्रत्येक बैरियर पर पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद की गई है।

कचहरी जाने वाले लोगों को अब एआरटीओ कार्यालय की तरफ से डायवर्ट किया गया है।

नामांकन स्थल पर 170 पुलिसकर्मियों के अलावा सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जा रही है। 
45 टीमें गठित
लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए जनपद में फ्लाइंग स्क्वाड टीम एफएसटी का गठन किया गया है।

पांच विधानसभा के लिए 45 टीमों का गठन किया गया है। प्रत्येक विधानसभा में 9 टीमें लगाई गईं हैं। एक टीम में तीन अधिकारी हैं।

24 घंटे में आठ-आठ घंटे शिफ्ट  के अनुसार निगरानी की जा रही है। नौतनवा तहसील सेक्टर में तीन नाके बनाए गए हैं।

भारत-नेपाल सोनौली, नौतनवा, बरगदवा, परसामलिक, ठूठीबारी में टीम तैनात हैं। नेपाल से आने और जाने वाले यात्री वाहनों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

जिलों व नेपाल से आने वाले वाहनों में चुनाव प्रचार सामग्री, प्रलोभन के सामान, पैसा आदि की जांच की जा रही है। 
50 हजार से अधिक रकम का देना होगा हिसाब
जिले एवं भारत-नेपाल के बार्डर एरिया में लोकसभा चुनाव को देखते हुए नगद रूपयों पर प्रशासन सख्त है।

इसके लिए गाइड लाइन जारी करते हुए 50 हजार से अधिक रकम ले जाने वाले लोगों को पूरा विवरण देना होगा। अन्यथा रकम जब्त कर ली जाएगी।

स्टैटिक सर्विलांस टीम एसएसटी और वीडियो सर्विलांस टीम बीएसटी शामिल हैं। 
कब करेंगे प्रत्याशी नामांकन
बसपा प्रत्याशी मौसमे आलम 9 मई, भाजपा प्रत्याशी पंकज चौधरी 10 मई एवं गठबंधन कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी के 14 मई को नामांकन करने की संभावना व्यक्त की जा रही है। 

Published :