UP: पुलिस ने कॉल गर्ल रैकेट का किया भंडाफोड़.. ब्लैकमेल के आरोप में एक महिला समेत तीन गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के नोएडा जनपद से पुलिस ने कॉल गर्ल रैकेट का भंडाफोड़ किया है जिसमें पुलिस ने एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट..
नोएडा: पुलिस ने कॉल गर्ल रैकेट का भंडाफोड़ कर, एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना फेस -3 के प्रभारी निरीक्षक अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि मामूरा गांव में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर दिलीप ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि सचिन, शबाब मियां और बबीता उसे ब्लैकमेल कर उससे पांच लाख रुपए मांग रहे हैं।
यह भी पढ़ें: UP: नाबालिग के साथ सामूहिक बलात्कार.. मामला दर्ज
यह भी पढ़ें: UP: नोएडा में पैदल जा रहे दो लोगों की गोली मारकर हत्या.. आरोपी फरार
थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने शुक्रवार को सचिन, शबाब मियां और बबीता को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वे लोग कॉल गर्ल रैकेट चलाते हैं। सचिन और शबाब ग्राहकों के पास लड़कियां भेजते हैं और ग्राहकों के अश्लील वीडियो बना लेते हैं। फिर ये लोग ग्राहकों को ब्लैकमेल कर उनसे मोटी रकम ऐंठते हैं।