Noida News : नोएडा में हर्ष फायरिंग करने का आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना सूरजपुर पुलिस ने साकीपुर गांव में विवाह समारोह के दौरान रविवार की रात हर्ष फायरिंग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 25 February 2025, 4:52 PM IST
google-preferred

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना सूरजपुर पुलिस ने साकीपुर गांव में विवाह समारोह के दौरान रविवार की रात हर्ष फायरिंग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि आरोपी ने अवैध पिस्तौल से गोलीबारी की थी, पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त अवैध पिस्तौल भी बरामद कर लिया गया है।

अवस्थी ने बताया कि गोली लगने से घायल हलवाई संतोष और ईश्वर दयाल का अस्पताल में उपचार जारी है, जहां उनकी हालत नाजुक है।

पुलिस का कहना है कि पिस्तौल देने वाले के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Published : 
  • 25 February 2025, 4:52 PM IST