Crime in UP: ब्रांडेड कंपनियों के नाम का नकली घी बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दिल्ली और आजमगढ़ के शातिर गिरफ्तार

डीएन संवाददाता

कैमिकल्स आदि मिलाकर फर्जी तरीके से नामचीन कम्पनियों के नाम का रैपर लगाकर नकली घी बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश यूपी एसटीएफ ने किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नकली घी बनाने वाले अभियुक्त गिरफ्तार
नकली घी बनाने वाले अभियुक्त गिरफ्तार


नई दिल्ली: यूपी एसटीएफ ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो  कैमिकल्स आदि मिलाकर फर्जी तरीके से नामचीन कम्पनियों के नाम का रैपर लगाकर नकली घी बनाने और बेचने का काम कर रहा था। एसटीएफ ने गिरोह का पर्दाफाश कर सरगना समेत 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में तीन दिल्ली और एक यूपी के आजमगढ़ का है। 

गिरफ्तार अभियुक्तों के गैंग लीडर गौतमपुरी, थाना गौतमपुरी बदरपुर, दिल्ली का विकास कुमार अग्रवाल है। अन्य अभियुक्तों में गौतमपुरी, बदरपुर, दिल्ली निवासी दीपक, आली गॉव, थाना सरिता विहार, दिल्ली निवासी मनेश ठाकुर और थाना मुबारकपुर, जनपद आजमगढ़ निवासी चन्द्रशेखर पुत्र हसनु है। 

एक सूचना के आधार पर एसटीएफ और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने एक्सप्रेस-वे क्षेत्र के वाजिदपुर गांव में शुक्रवार की रात को छापेमारी की। गिरफ्तार अभियुक्त यहां संदीप चौहान के मकान में अवैध रूप से नकली देसी घी बनाने की फैक्ट्री चला रहे थे।

अभियुक्तों से मिलावटी देशी घी की 30 पेटी  (अमूल की 16 पेटी, मदर डेरी की 14 पेटी), 19 टीन रिफाइंड सोयाबीन आयल मार्का, बेस्टच्वाइस, बनस्पति मार्का विभोर, बटर कलर लगभग 3 लीटर,    15 कार्टून एवं 22 बोरे रैपर मय पोली पैक मार्का अमूल, मदर डेरी, पतंजली, मिल्क फूड एवं मिल्कोज, 23 गड्डी पैकेजिंग गत्ता मार्का मदरडेरी, पंतजली, मिल्कफूड एवं कृष्णा, 14 अदद खाली टिन रिफाइंड आयल एवं वनस्पति के, 25 पैकिंट होलोग्राम, 10 अदद स्टीकर पैकिट, 5 अदद गैस चूल्हा, पैकेजिंग मशीने और अन्य सामान बरामद किये गये।

गिरफ्तार अभियुक्त और गैंग लीडर विकास कुमार अग्रवाल (42) ने पूछताछ में बताया कि वह कक्षा 10 पास है। वह पहले बदरपुर, दिल्ली क्षेत्र में परचून की दुकान चलाता था। इसी दुकान पर करीब दो वर्ष पूर्व हरियाणा के फरीदाबाद क्षेत्र के निवासी अतुल गोयल ने कृष्णा चाय के ब्रॉड के नाम की चाय की पत्ती की सप्लाई देना शुरू किया था तथा इसी के चलते ही उसकी (विकास कुमार अग्रवाल) जान पहचान अतुल गोयल से हो गयी। विकास कुमार अग्रवाल ने पूछताछ पर बताया कि अतुल गोयल, नकली घी बनाने का काम पूर्व से कर रहा था, जो नीमका हरियाणा से जेल भी जा चुका है। 

विकास कुमार अग्रवाल ने यह भी बताया कि उसने अतुल गोयल से ही नकली घी बनाना सीखा है और उसके उपरान्त उसने (विकास कुमार अग्रवाल) नोएडा में किराये की जगह लेकर नकली घी बनाने का सेटअप लगाया तथा यह नकली घी रिफायड ऑयल, डालडा, फ्लेवर एंव कैमिकल मिलाकर बनाता है, जो मनुष्य के स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक है। 

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्व थाना एक्सप्रेस वे सेक्टर-135 कमिश्ररेट गौतमबुद्धनगर में 06/23 धारा 272/273/420/482/486 भादवि का अभियोग पंजीकृत कराया गया है। अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम वैधानिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।










संबंधित समाचार