Noida Lift Video: लिफ्ट में कुत्ता ले जाने से मना करना SECI के CMD व रिटायर्ड IAS को पड़ा महंगा, महिला और उसके पति ने की पिटाई

नोएडा में लिफ्ट में कुत्ता ले जाने को लेकर एक महिला और रिटायर्ड आईएएस में कहासुनी हो गयी। इसके बाद पहले तो महिला ने आईएएस का मोबाइल छीना और फिर दे दनादन थप्पड़ जड़ दिये, जब इससे भी महिला का मन नहीं भरा तो उसने अपने पति को बुला आईएएस की जमकर धुनाई करवा दी। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 October 2023, 11:30 AM IST
google-preferred

नोएडा: सेक्टर 108 में लिफ्ट में कुत्ता ले जाने को लेकर एक महिला और रिटायर्ड आईएएस में कहासुनी हो गयी। इसके बाद पहले तो महिला ने आईएएस का मोबाइल छीना और फिर दे दनादन थप्पड़ जड़ दिये, जब इससे भी महिला का मन नहीं भरा तो उसने अपने पति को बुला आईएएस की जमकर धुनाई करवा दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस घटना से जुड़ा दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रखा है।    

पहले वीडियो में महिला रिटायर्ड आईएएस का मोबाइल छीनाछपटी करती है फिर तुरंत उस पर हाथ छोड़ देती है। आईएएस ने भी अपने बचाव में महिला को धक्का दिया। इस वीडियो में महिला के सात एक और लड़की दिखायी देती है। 

इसके बाद महिला का पति आता है और लिफ्ट में घुसकर रिटायर्ड आईएएस की पिटाई करता है। सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड ने किसी तरह बीच-बचाव कर अफसर को बचाया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रिटायर्ड आईएएस अधिकारी आरपी गुप्ता हैं और ये 1987 बैच के गुजरात कैडर के अधिकारी हैं।

रिटायरमेंट के बाद वर्तमान में ये 15 जून 2023 से भारतीय सौर ऊर्जा निगम (Solar Energy Corporation of India Limited) के पद पर तैनात हैं। ये भारत सरकार में पर्यावरण सचिव रह चुके हैं।