Noida: नोएडा की सोसायटी में ब्रेक फेल होने से लिफ्ट ने तोड़ी छत, 3 घायल

नोएडा की हाईराइज सोसायटी में लिफ्ट पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और टावर की छत को तोड़कर ऊपर चली गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 13 May 2024, 10:51 AM IST
google-preferred

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 137 स्थित पारस टिएरा सोसायटी में एक बड़ा हादसा हो गया जब टावर-5 की चौथी मंजिल पर लिफ्ट खराब हो गई। लिफ्ट में खड़े लोग जब बाहर निकलने लगे, तभी अचानक लिफ्ट के ब्रेक फेल हो गए और वह तेजी से ऊपर उठने लगी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इस घटना में ब्रेक फेल होने के बाद लिफ्ट सीधे 25वीं मंजिल पर पहुंच गई। लिफ्ट ने सबसे ऊपरी मंज़िल की छत को तोड़ दिया। हादसे के दौरान लिफ्ट पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और टावर की छत को तोड़कर ऊपर चली गई। 

इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए, जिनमें दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही सोसायटी के अन्य निवासी इकट्ठा हो गए।

इस घटना के बाद सोसायटी के निवासियों में दहशत का माहौल है। सोसायटी के निवासियों का कहना है कि लिफ्ट का नियमित रखरखाव और देखभाल न करने की वजह से ऐसी घटनाएं होती हैं।

इस मामले में पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने कहा है कि तकनीकी खराबी के कारण लिफ्ट झटके से नीचे आकर ऊपर चली गई थी। लिफ्ट में सवार सभी लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है।

Published : 
  • 13 May 2024, 10:51 AM IST

Advertisement
Advertisement