Noida Lift Accident: लापरवाही पर कंपनी के पांच कर्मचारी गिरफ्तार

गौतमबुद्ध जिले के नोएडा में शनिवार को सेक्टर-125 स्थित एक वाणिज्यक इमारत में आठवीं मंजिल से लिफ्ट गिरने के बाद एक आईटी कंपनी के नौ कर्मचारियों के घायल होने के मामले में कथित लापरवाही पर एक कंपनी के कर्मचारियों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 24 December 2023, 10:32 AM IST
google-preferred

नोएडा: गौतमबुद्ध जिले के नोएडा में शनिवार को सेक्टर-125 स्थित एक वाणिज्यक इमारत में आठवीं मंजिल से लिफ्ट गिरने के बाद एक आईटी कंपनी के नौ कर्मचारियों के घायल होने के मामले में कथित लापरवाही पर एक कंपनी के कर्मचारियों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं।

पुलिस को दी शिकायत में दिल्ली के शेख सराय के नवीन जांगिरा ने बताया कि रिवर साइड टावर की आठवीं मंजिल पर उनकी कंपनी ‘इरास्मिथ टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड’ का ऑफिस है।

शिकायत के अनुसार, शुक्रवार शाम साढ़े पांच बजे कंपनी के नौ कर्मचारी अपना काम समाप्त करने के बाद जब लिफ्ट से नीचे आ रहे थे तो वह आठवीं मंजिल से भूमिगत तल पर जाकर गिरी।

हादसे में सभी नौ लोग घायल हो गए, जिन्हें लिफ्ट तोड़कर बाहर निकाला गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (नोएडा) मनीष कुमार मिश्रा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘मामले में स्थानीय पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जांच अभी भी जारी है और लिफ्ट दुर्घटना में लापरवाही के लिए अन्य लोगों की भूमिका सामने आने पर उन्हें भी गिरफ्तार किया जा सकता है।’’

Published : 
  • 24 December 2023, 10:32 AM IST

Advertisement
Advertisement