Noida : नोएडा के बरौला डबल मर्डर केस में पूरे परिवार को उम्रकैद,अर्थ दंड भी लगाया

डीएन ब्यूरो

थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के बरौला गांव में वर्ष 2017 में हुए दोहरे हत्याकांड के आरोपियों को न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अदालत ने आरोपियों के खिलाफ अर्थ दंड भी लगाया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

डबल मर्डर केस में पूरे परिवार को उम्रकैद
डबल मर्डर केस में पूरे परिवार को उम्रकैद


नोएडा: थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के बरौला गांव में वर्ष 2017 में हुए दोहरे हत्याकांड के आरोपियों को न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अदालत ने आरोपियों के खिलाफ अर्थ दंड भी लगाया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जनपद गौतमबुद्ध नगर अदालत के सहायक शासकीय अधिवक्ता नितिन त्यागी ने बताया कि बरौला गांव निवासी रमेश कुमार शर्मा ने सेक्टर 49 पुलिस थाने में वर्ष 2017 में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके भतीजों उमेश और योगेश की हत्या कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि 9 अक्टूबर 2017 की रात 9 बजे उनके भतीजे उमेश और योगेश किसी काम से कल्याण कुंज कॉलोनी जा रहे थे। उन्होंने कहा कि बरौला पहुंचने पर गुलशन उर्फ गुल्लू, जितेंद्र उर्फ जुता और उनके पिता ओमकार ने अपने साथियों के साथ मिलकर उमेश व योगेश पर चाकू से हमला कर दिया। पुरानी रंजिश में किये गये इस हमले में उमेश और योगेश की मौत हो गई।

त्यागी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। उन्होंने बताया कि मामले की सुनवाई अपर सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक कोर्ट प्रथम रण विजय प्रताप सिंह की अदालत में चल रही थी। मुकदमे की सुनवाई करीब 6 वर्ष तक चली। इस दौरान कुल 17 गवाह पेश हुए।

गवाहों के बयान एवं साक्ष्य के आधार पर अदालत ने ओमकार, उसकी पत्नी पुष्पा देवी, बेटे गुलशन व जितेंद्र को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। उन्होंने बताया कि न्यायालय ने आरोपियों पर अर्थ दंड भी लगाया है।










संबंधित समाचार