Fire Breaks Out In Noida: गारमेंट्स फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर खाक

नोएडा की एक कपड़ा फैक्ट्री में रविवार सुबह भयानक आग हादसे की खबर आयी है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Updated : 16 March 2025, 10:22 AM IST
google-preferred

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में रविवार सुबह सेक्टर-63 में स्थित एक गारमेंट्स फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगने के कारण वहां रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया है। आग की खबर पाकर पुलिस और  फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचा और मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि अब तक किसी की जान जाने की खबर सामने नहीं आई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आग लगने पर स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। 

आग बुझाते दमकल कर्मी 

जिला दमकल अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि, फैक्ट्री में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।

फैक्ट्री में कपड़ों की सिलाई का काम होता था। बताया जा रहा है कि आग लगने के वक्त गारमेंट सिलाई कंपनी में कोई कर्मचारी नहीं था, जिसके कारण संभावना जताई जा रही है कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। 

अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के सटीक कारणों की जांच की जा रही है।