Noida Film City: नोएडा फिल्म सिटी को बनाने की दौड़ में अक्षय कुमार की कंपनी समेत चार कंपनी को मिली अनुमति
अभिनेता अक्षय कुमार और फिल्म निर्माता बोनी कपूर समर्थित कंपनियों चार बोलीदाताओं ने नोएडा में अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी के संभावित ‘डेवलपर’ के रूप में अर्हता प्राप्त कर ली है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नोएडा: टी-सीरीज, अभिनेता अक्षय कुमार और फिल्म निर्माता बोनी कपूर समर्थित कंपनियों सहित सभी चार बोलीदाताओं ने नोएडा में बन रहे हवाई अड्डे के पास अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी के संभावित ‘डेवलपर’ के रूप में वित्तीय मूल्यांकन के अंतिम दौर के लिए अर्हता प्राप्त कर ली है। अधिकारियों ने शनिवार को यह बात कही।
यह भी पढ़ें: नोएडा फिल्म सिटी को विकसित करने के लिए चार कंपनियों ने लगाई बोली
सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड (टी-सीरीज), सुपरसोनिक टेक्नोबिल्ड प्राइवेट लिमिटेड (मैडॉक फिल्म्स, केप ऑफ गुड फिल्म्स एलएलपी और अन्य), बेव्यू प्रोजेक्ट्स एलएलपी (बोनी कपूर और अन्य द्वारा समर्थित) और 4 लायंस फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड (फिल्मकार के सी बोकाडिया और अन्य द्वारा समर्थित) ने शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकारियों के सामने परियोजना के लिए अपनी प्रस्तुति दी।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: ऑटो में सवार बहनों से लूटपाट
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अधिकारियों ने कहा कि सुपरसोनिक टेक्नोबिल्ड की ओर से अक्षय कुमार डिजिटल माध्यम से प्रस्तुति में शामिल हुए, जबकि बेव्यू प्रोजेक्ट्स से जुड़े बोनी कपूर, ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण कार्यालय में मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: नोएडा फिल्म सिटी को विकसित करने के लिए टी-सीरीज़ ने लगाई बोली
परियोजना के ओएसडी (ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी) शैलेंद्र भाटिया ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘सभी चार बोलीदाताओं ने तकनीकी आधार पर अर्हता प्राप्त कर ली है और अब इंटरनेशनल फिल्म सिटी कंसेशनायर या डेवलपर के लिए वित्तीय बोली 30 जनवरी को दोपहर ढाई बजे खोली जाएगी।’’
यह भी पढ़ें |
होमगार्ड ड्यूटी घोटाला मामले में पांच अधिकारी गिरफ्तार, दी जाएगी सख्त सजा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी परियोजना फिल्म सिटी की परिकल्पना नोएडा के पास यमुना एक्सप्रेसवे से लगी 1,000 एकड़ (पहले चरण में 230 एकड़) भूमि पर फैली अंतरराष्ट्रीय परियोजना के रूप में की गई है। यह परियोजना आगामी नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के सेक्टर 21 में स्थित है।