नोएडा: दहेज हत्या मामले के आरोपी ने अदालत में खुद को मारा ब्लेड

ग्रेटर नोएडा में दहेज हत्या के एक मामले के आरोपी व्यक्ति ने शुक्रवार को स्थानीय अदालत के अंदर सुनवाई के दौरान ब्लेड से अपनी गर्दन पर वार किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 January 2024, 12:25 PM IST
google-preferred

नोएडा: ग्रेटर नोएडा में दहेज हत्या के एक मामले के आरोपी व्यक्ति ने शुक्रवार को स्थानीय अदालत के अंदर सुनवाई के दौरान ब्लेड से अपनी गर्दन पर वार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि शिवम सिंह (35) को अस्पताल में भर्ती कराया गया, हालांकि वह खतरे से बाहर है।

घटना के बाद अदालत ने मामले की सुनवाई स्थगित कर दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ''शिवम सिंह ग्रेटर नोएडा के पावली गांव में रहता है। 2022 में उसकी पत्नी घर पर मृत गई थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था और संदिग्ध दहेज हत्या का मामला दर्ज किया था।''