संकट के समय में नोएडा प्रशासन ने दिखाई दरियादिली, सैकड़ों विस्थापितों के लिए की ये व्यवस्था

डीएन ब्यूरो

गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने शुक्रवार को बाढ़ से विस्थापित पांच हजार से अधिक लोगों को मुफ्त नाश्ता और दोपहर का भोजन मुहैया कराया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने शुक्रवार को बाढ़ से विस्थापित पांच हजार से अधिक लोगों को मुफ्त नाश्ता और दोपहर का भोजन मुहैया कराया। अधिकारियों ने यह दावा किया।

उन्होंने बताया कि जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों में बचाव एवं राहत कार्य जारी है।

अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ), प्रादेशिक आर्म्ड कांस्टेबुलरी (पीएसी), स्थानीय पुलिस और अग्निशमन कर्मी लगातार लोगों और मवेशियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में लगे हैं।

उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा और पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह जमीनी स्तर पर अभियान की निगरानी कर रही हैं।

जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया, ‘‘ निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी और पुलिस प्रमुख ने नांगली वाजीदपुर, नांगली शकरपुर गांवों और आसपास के इलाकों का दौरा किया जहां पर फंसे हुए लोगों के लिए राहत अभियान चलाया जा रहा है। शीर्ष अधिकारियों ने राहत शिविरों का भी दौरा किया जहां पर बाढ़ से विस्थापित हुए लोगों को रखा गया है और यह देखा कि उन्हें दिशानिर्देशों के तहत भोजन मुहैया कराया जा रहा है या नहीं।’’

अधिकारियों ने बताया कि जरूरत पड़ने पर आने वाले कुछ दिनों तक भोजन की व्यवस्था की जाएगी।

जिला आपूर्ति अधिकारी चमन शर्मा ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया, ‘‘नाश्ता के तौर रस्क, ब्रेड नमकीन और बिस्कुट दिया जा रहा है। छोटे बच्चों और नवजात शिशुओं के लिए दूध पाउडर वितरित किया जा रहा है। दोपहर के भोजन में एक प्रकार की खिचड़ी दी जा रही है।’’










संबंधित समाचार