Noida: थाना परिसर कर्मचारी आवास में एक महिला ने की आत्महत्या

गौतमबुद्ध नगर के नोएडा स्थित थाना सेक्टर 39 के परिसर में बने कर्मचारी आवास में बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत एक महिला ने शुक्रवार रात को पंखे से फंदा लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 January 2024, 4:09 PM IST
google-preferred

नोएडा:  गौतमबुद्ध नगर के नोएडा स्थित थाना सेक्टर 39 के परिसर में बने कर्मचारी आवास में बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत एक महिला ने शुक्रवार रात को पंखे से फंदा लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने बताया कि सेक्टर 39 थाना परिसर में एक कर्मचारी आवास उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात महिला कांस्टेबल सोनिया के नाम से आवंटित है। उन्होंने बताया कि सोनिया मौजूदा समय में जनपद मथुरा में तैनात हैं और उनका देवर देवेंद्र अपनी पत्नी रचना (31 वर्ष) के साथ उनके आवास में रह रहा था।

यह भी पढ़ें: यूपी में बदमाश हुए बेखौफ, कार में बैठे शख्स की गोली मारकर हत्या

वर्मा ने बताया कि रचना ने अपने घर पर पंखे के सहारे फंदा लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतका के परिजनों ने देवेंद्र और अन्य लोगों पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए थाना सेक्टर 39 में मामला दर्ज कराया है।

पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि देवेंद्र दूसरी शादी करना चाहता था। पुलिस ने कहा कि रचना और देवेंद्र आपसी सहमति से तलाक लेना चाहते थे, लेकिन इस बात से रचना काफी तनाव में थी।

यह भी पढ़ें: आश्रय गृह में रहने वाली महिला की संदिग्ध हालत में मौत

पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रहकर मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि मृतका के अलावा उसका पति देवेंद्र भी सेक्टर 63 स्थित एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम करता है।