अरुण जेटली के निधन के बावजूद प्रधानमंत्री की विदेश यात्रा में नहीं होगा कोई बदलाव

तीन देशों की यात्रा पर गये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम में पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली के निधन की वजह से कोई बदलाव नहीं होगा। वह अपने निर्धारित कार्यक्रम को पूरा करने के बाद ही देश लौटेंगे। डाइनामाइट न्‍यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 August 2019, 6:01 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली : तीन देशों की यात्रा पर गये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम में पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण जेटली के निधन की वजह से कोई बदलाव नहीं होगा। 
मोदी गुरूवार को तीन देशों की यात्रा पर रवाना हुए थे। अपनी यात्रा के दूसरे चरण में वह शुक्रवार को संयुक्त अरब अमीरात पहुंचे थे।  

यह भी पढ़ें: चार नामी आईएएस टॉपर्स देंगे नौजवानों को आईएएस की परीक्षा में सफल होने का मूलमंत्र

मोदी ने  जेटली के निधन पर आज शोक व्यक्त किया और उनकी पत्नी तथा पुत्र के साथ टेलीफोन पर बात कर अपनी संवेदना जतायी। (वार्ता)