

नीतीश रेड्डी और रिंकू सिंह ने भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टी20 मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया का स्कोर 200 पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम (India vs Bangladesh) ने दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 221 रनों का स्कोर खड़ा किया। भारत की खराब शुरुआत के बावजूद नीतीश रेड्डी (Nitish Reddy) और रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने चौथे विकेट के लिए 108 रन की तेज साझेदारी करते हुए भारत को स्कोर 200 पार करने में मदद की।
नीतीश-रिंकू ने पारी को संभाला
टीम इंडिया के ओपनर संजू सैमसन (10) और अभिषेक शर्मा (15) बल्ले से कुछ कमाल नहीं दिखा सके। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे कप्तान सूर्यकुमार यादव (8) भी जल्दी पवेलियन लौट गए। ऐसे में नीतीश रेड्डी और रिंकू सिंह ने लड़खड़ाती पारी को संभालते हुए बांग्लादेश के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की।
नीतीश रेड्डी ने की छक्कों की बारिश
नीतीश कुमार रेड्डी ने 34 गेंदों में 224.24 की तूफानी स्ट्राइक रेट से 4 चौके और 7 छक्कों जड़ते हुए 74 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। जबकि रिंकू सिंह ने 29 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 53 रनों की तेज पारी खेली। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने मैदान में मौजूद दर्शकों का दिन बनाकर रख दिया। इसके बाद टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने 19 गेंदों में 32 रन बनाते हुए आखिरी ओवरों में भारत के रनों की गति बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
सीरीज जीतने का मौका
बता दें कि भारत तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला अपने नाम कर चुका है। ऐसे में टीम इंडिया अगर ये मुकाबला भी अपने नाम करने में सफल रहती है, तो भारतीय टीम टेस्ट के बाद टी20 सीरीज पर भी अपना कब्जा जमा लेगी।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/