नीतीश कुमार ने ली बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ

डीएन संवाददाता

बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार ने सीएम पद की शपथ ली। नीतीश जल्द ही अपने नये मंत्रिमंडल का विस्तार भी करेंगे।

सीएम पद की शपथ लेते नीतीश कुमार
सीएम पद की शपथ लेते नीतीश कुमार


पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने छठवीं बार सीएम ​​​​​पद की शपथ ली। उनके नए सहयोगी सुशील कुमार मोदी ने डिप्टी सीएम के पद की शपथ ली। इसी के साथ बिहार में एक नए गठबंधन की शुरूआत हुई।

यह भी पढ़े: #DNPoll सर्वे में ज्यादा लोगों की राय लालू और नीतिश का महागठबंधन टूट जायेगा..

इससे पहले देर रात नीतीश ने बीजेपी विधायकों के साथ राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया। वहीं तेजस्वी यादव ने भी 100 विधायकों के साथ रात में राजभवन तक मार्च किया। राज्यपाल ने उन्हें सुबह 11 बजे मिलने का समय दिया, लेकिन बाद में नीतीश कुमार को सुबह 10 बजे ही शपथ के लिए बुलाकर नीतीश का रास्ता साफ कर दिया। जिससे खफा तेजस्वी ने राज्यपाल के फैसले के खिलाफ कोर्ट जाने की बात कही है। आज शपथग्रहण के बाद एनडीए सरकार को शुक्रवार को विधानसभा में बहुमत साबित करना होगा। इस बीच आज बीजेपी विधायक दल की बैठक होनी हैं। जहां नीतीश को समर्थन और सरकार में शामिल होने की औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी। इसके लिए बीजेपी ने पर्यवेक्षक के तौर पर केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और अनिल जैन को पटना भेजा है।










संबंधित समाचार