

डाइनामाइट न्यूज़ के सर्वे में यह बात सामने आयी है कि ज्यादातर लोग मानते हैं कि लालू प्रसाद यादव और नीतिश कुमार का महागठबंधन लंबा नही चलने वाला है। देर-सवेर यह टूट जायेगा।
नई दिल्ली: जब से नीतिश कुमार ने राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए का समर्थन किया है तभी से यह सवाल उठ खड़ा हुआ है कि क्या लालू और नीतिश की दोस्ती के दिन अब पूरे होने वाले हैं?
इसी सवाल पर डाइनामाइट न्यूज़ ने अपने सर्वे #DNPoll के तहत एक सर्वे किया इसमें यह बात निकलकर आ रही है कि यह गठबंधन लंबा टिकने वाला नही है।
सर्वे का सवाल था क्या आपको लगता है कि लालू और नीतिश का महागठबंधन कायम रहेगा? इस सर्वे के नतीजों के मुताबिक 80.65% लोगों ने माना कि उनका ये गठबंधन नहीं रहेगा जबकि सिर्फ 19.35% लोगों ने कहा कि उनका गठबंधन कायम रहेगा।
No related posts found.