Nitish Kumar Oath Ceremony: नीतीश कुमार ने 9वीं बार ली बिहार के मुख्यमंत्री की शपथ, जानिये शपथ ग्रहण की खास बातें

नीतीश कुमार ने रविवार सुबह सीएम पद से इस्तीफे देने के बाद रविवार शाम को ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 January 2024, 5:13 PM IST
google-preferred

पटना: नीतीश कुमार ने रविवार सुबह सीएम पद से इस्तीफे देने के बाद रविवार शाम को ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उन्होंने बिहार में 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उन्होंने आरजेडी से नाता तोड़कर भाजपा के साथ नई सरकार बनाई। राजभवन में नई सरकार की ताजपोशी हुई। सीएम नीतीश कुमार के साथ 8 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने भी बिहार के डिप्टी सीएम पद की शपथ ली।

बिहार को मिले दो डिप्टी सीएम

नीतीश कुमार के बेहद करीबी और जेडीयू नेता विजय कुमार चौधरी ने भी मंत्री पद की शपथ ली। वे कांग्रेस छोड़कर 2005 में जेडीयू में शामिल हुए थे। बैंक की नौकरी छोड़कर वे राजनीति में आये।

इन विधायकों ने ली मंंत्री पद की शपथ

विजय कुमार चौधरी के अलावा सुपौल से जेडीयू विधायक बिजेन्द्र प्रसाद यादव, नालंदा से जेडीयू विधायक श्रवण कुमार, गया से भाजपा विधायक डॉ. प्रेम कुमार, जीतन राम मांझी के बेटे और HAM पार्टी के विधायक संतोष कुमार सुमन, निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली।

बिहार राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा बिहार अध्यक्ष सम्राट चौधरी, चिराग पासवान समेत कई नेता मौजूद रहे।