यूएई में कोरोना वायरस का नौंवां मामला सामने आया

संयुक्त अरब अमीरात के स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में कोरोना वायरस का नौंवा मामला सामने आने की पुष्टि की है।

Updated : 17 February 2020, 10:59 AM IST
google-preferred

मॉस्को: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में कोरोना वायरस का नौंवा मामला सामने आने की पुष्टि की है।

यह भी पढ़ें: PAK-चीनी नागरिक के पेट में हुआ दर्द, तो फैला दी कोरोना वायरस की अफवाह, फिर...

स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बयान जारी कर कहा,“हाल के मामले में 37 वर्षीय चीनी नागरिक की पहचान हुई है जो कोरोना वायरस से ग्रसित है। उसकी हालात अभी स्थिर है। इसे लेकर यूएई में कोरोना वायरस के कुल नौ मामले सामने आए हैं।”

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि मरीजों के निवारक उपाय किए जा रहे हैं जिनमें चेकअप शामिल है। इन नौ मरीजों में से हाल ही में दो लोग पूरी तरह ठीक हो गए हैं जबकि छह लोगों का उपचार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः Corona Virus- चीन से आए 5 लोगों में पाए गए कोरोना के लक्षण, अस्पताल में किया गया भर्ती

गौरतलब है कि कोरोना वायरस का पहला मामला चीन में आया था जो बाद में 25 देशों तक फैल गया। चीन में कोरोना वायरस से अब तक करीब एक हजार से ज्यादा जानें जा चुकी हैं और करीब 70000 लोगों इससे प्रभावित हैं।(वार्ता) 

Published : 
  • 17 February 2020, 10:59 AM IST