PAK: चीनी नागरिक के पेट में हुआ दर्द, तो फैला दी कोरोना वायरस की अफवाह, फिर…

कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में फैल चुका है। अब इस वायरस से पांच सौ से भी ज्यादा लोगों की मौतें हो चुकी हैं। इस बीच पाकिस्तान में कोरोना वायरस के चक्कर में एक आदमी पर मुकदमा भी दर्ज हो गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर…

Updated : 6 February 2020, 11:24 AM IST
google-preferred

इस्लामाबादः जहां एक तरफ कोरोना वायरस के कारण अब तक पूरी दुनिया में 565 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं पाकिस्तान में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर कोई भी अपना सिर पकड़ लेगा।

एक न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के चितराल के रहने वाले एक व्यक्ति पर जानलेवा कोरोना वायरस की अफवाह फैलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ेंः Corona Virus- चीन से आए 5 लोगों में पाए गए कोरोना के लक्षण, अस्पताल में किया गया भर्ती

कोरोना के मरीज का इलाज करते हुए डॉक्टर

 पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां पर एक चीनी नागरिक पेट दर्द का इलाज करवा रहा था। इसी दौरान एक व्यक्ति ने उसे कोरोना वायरस का मरीज बताया और बिना मरीज को बताए उसकी फोटो खींच कर हर जगह वायरल कर दी। साथ ही ये झूठी अफवाह भी फैला दी की वो हाल ही में चीन से लौटा है। जब डॉक्टरों ने मरीज की जांच की तो पता चला की उसे कोरोना वायरस नहीं है। 

यह भी पढ़ेंः विश्व में कोरोना वायरस के 20,600 से अधिक मामले: डब्ल्यूएचओ

पुलिस ने अब झूठी अफवाह फैलाने के जुर्म में उस व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल वो आरोपी व्यक्ति अभी अग्रीम जमानत पर है।

Published : 
  • 6 February 2020, 11:24 AM IST