Nikki Haley: निक्की हेली ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का विजयी रथ रोका, जानिये पूरा अपडेट

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव की तैयारियों के बीच पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका लगा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 4 March 2024, 12:21 PM IST
google-preferred

वाशिंगटन: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव की तैयारियों के बीच पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका लगा है। रिपब्लिकन उम्मीदवार चुनने की प्राइमरी चुनाव प्रक्रिया में डोनाल्ड ट्रंप को हार का सामना करना पड़ा है। 

यह भी पढ़ें: कई लोग सोचते हैं कि मैं अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के लिए उम्र में काफी छोटा हूं 

वाशिंगटन डीसी (डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया) के प्राइमरी चुनाव में निक्की हेली ने ट्रंप को हराकर 2024 की प्रचार मुहिम के दौरान अपनी पहली जीत हासिल की।

अपने गृह राज्य साउथ कैरोलाइना में पिछले सप्ताह मिली हार के बावजूद हेली ने कहा था कि वह अपनी दावेदारी नहीं छोड़ेंगी।

यह भी पढ़ें: निक्की हेली ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का विजयी रथ रोका, जानिये पूरा अपडेट 

हेली को रविवार को मिली जीत ने ट्रंप के विजयी रथ को अस्थायी रूप से रोक दिया है। 

हेली (51) को 1,274 वोट (62.9 प्रतिशत) मिले, जबकि उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी और पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप को 676 वोट (33.2 प्रतिशत) मिले।

इस जीत के बाद हेली को वाशिंगटन डीसी के सभी 19 रिपब्लिकन डेलिगेट का समर्थन मिलेगा।

Published : 
  • 4 March 2024, 12:21 PM IST