Road Accidetnts: एनएचएआई राजमार्गों पर सड़क हादसों को रोकने के लिये इस प्रणाली को कर रहा लागू, पढ़िये पूरी रिपोर्ट

डीएन ब्यूरो

एनएचएआई ने सोमवार को कहा कि सड़क दुर्घटनाओं के प्रबंधन और गति सीमा को सख्ती से लागू करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे पर आधुनिक यातायात प्रबंधन प्रणाली (एटीएमएस) को लागू किया जा रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: एनएचएआई ने सोमवार को कहा कि सड़क दुर्घटनाओं के प्रबंधन और गति सीमा को सख्ती से लागू करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेसवे पर आधुनिक यातायात प्रबंधन प्रणाली (एटीएमएस) को लागू किया जा रहा है।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने बयान में कहा कि एटीएमएस को लगभग 3,000 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए क्रियान्वित किया गया है।

एनएचएआई ने कहा कि इसके अलावा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे जैसे परियोजनाओं पर भी एटीएमएस स्थापित किए जा रहे हैं।

एनएचएआई राजमार्गों पर सुरक्षा से जुड़े मुद्दों की पहचान करने के लिए ड्रोन वीडियो और जीआईएस तकनीक का इस्तेमाल भी कर रहा है।

बयान में यह भी कहा गया है कि एनएचएआई सड़क सुरक्षा में सुधार के लिए अपने इंजीनियरों को अनिवार्य रूप से 15 दिवसीय सड़क सुरक्षा ऑडिट प्रशिक्षण दे रहा है।










संबंधित समाचार