केजरीवाल की जमानत याचिका पर अब अगली सुनवाई इस तारीख को होगी, पढ़ें पूरी खबर

शराब घोटाले मामले में जेल में केजरीवाल की जमानत याचिका पर अब अगली सुनवाई 17 जुलाई को होगी। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Updated : 5 July 2024, 12:12 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने आज सीबीआई को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। अब इस मामले में अगली सुनवाई 17 जुलाई को होगी। हालांकि सीबीआई को इससे पहले जवाब दाखिल करना होगा। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक दिल्ली सीएम केजरीवाल की जमानत याचिका पर जस्टिस नीना बंसल कृष्णा की बेंच ने सुनवाई की। हाई कोर्ट ने केजरीवाल के वकीलों से कहा कि जब आपके पास ऑप्शन था तब हाई कोर्ट का रुख क्यों किया? आपने ट्रायल कोर्ट में जमानत याचिका क्यों नहीं डाली?

कोर्ट ने केजरीवाल के वकीलों से कहा कि वैकल्पिक उपाय उपलब्ध हैं तो हायर ज्यूडीशरी को बाधित न करें। कोई तो कारण होना चाहिए कि ऐसा किया जाना क्यों बेहतर है। इस दौरान कोर्ट में केजरीवाल की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी और विक्रम चौधरी मौजूद थे। 

CBI के वरिष्ठ अधिवक्ता डीपी सिंह ने कहा कि जमानत याचिका ट्रायल कोर्ट में दाखिल की जानी चाहिए। इसके बावजूद हाई कोर्ट में ही याचिका दायर की गई। 

Published : 
  • 5 July 2024, 12:12 PM IST

Advertisement
Advertisement

No related posts found.