T20 World Cup: टी20 विश्व कप में न्यूज़ीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 89 रनों से रौंदा, जानिये ये बड़े अपडेट

आस्ट्रेलिया के सिड़नी में खेले गये टी20 विश्व कप में न्यूज़ीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 89 रनों से हरा दिया। न्यूज़ीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 111 रन पर ऑलआउट किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 22 October 2022, 4:28 PM IST
google-preferred

सिडनी/नई दिल्ली: आस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 विश्व कप न्यूज़ीलैंड ने पिछली चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को सुपर-12 मैच में 89 रन से रौंद दिया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने अपने टी20 विश्व कप 2022 अभियान की विजयी शुरुआत भी कर दी। 

न्यूज़ीलैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 201 रन का लक्ष्य रखा। न्यजीलैंड के लिये डेवन कॉनवे (92 नाबाद) और फिन ऐलेन (42) ने शानदारी पारी खेली। कॉनवे-ऐलेन की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया को मज़बूत शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिये चार ओवर में 55 रन जोड़े। 

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा बोले- जरूरत के अनुसार एकादश में बदलाव कर सकते हैं

ऑस्ट्रेलिया बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए दबाव में धराशाई हो गई। केवल दो कंगारू बल्लेबाजों ने 20 रन के आंकड़े को छुआ, जिनमें ग्लेन मैक्सवेल ने सर्वाधिक 28(20) रन बनाये जबकि पैट कमिंस ने 18 गेंदों पर 21 रन बनाये।

यह भी पढ़ें: T20 विश्व कप की तैयारी में भारतीय टीम, श्रृंखला से पहले डेथ ओवरों में गेंदबाजी बेहतर करने का इरादा

न्यूज़ीलैंड ने आईसीसी प्रतियोगिताओं में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गये 20 मैचों में केवल पांच बार जीत हासिल की है। केन विलियमसन एकलौते कीवी कप्तान हैं जिन्होंने ऐसा दो बार किया है।

Published : 
  • 22 October 2022, 4:28 PM IST

Related News

No related posts found.