New Year 2025: नए साल का जश्न मनाने के लिए Nainital बना पर्यटकों की पहली पसंद, झीलों का चला जादू

डीएन ब्यूरो

झीलों के शहर नैनिताल में नए साल का जश्न मनाने के लिए देशभर के टूरिस्ट्स पहुंच गए हैं। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर

नए साल पर नैनीताल पहुंचे लोग
नए साल पर नैनीताल पहुंचे लोग


नैनीताल: नए साल का स्वागत करने का समय आ गया है और इस मौके पर पर्यटकों ने पहाड़ों का रुख कर लिया है। झीलों के शहर नैनीताल में नए साल का जश्न मनाने के लिए देशभर के टूरिस्ट्स पहुंच गए हैं। साल 2024 के आखिरी दिनों में नैनीताल की वादियां और ठंडी हवाएं पर्यटकों को अपनी ओर खींच रही हैं। 

नैनीताल की खूबसूरती का जादू

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, साल 2024 के आखिरी दिनों में नैनीताल की वादियां और ठंडी हवाएं पर्यटकों को अपनी ओर खींच रही हैं। झीलों से सजी इस जगह की प्राकृतिक खूबसूरती, चारों तरफ हरियाली, और सर्द मौसम पर्यटकों के अनुभव को यादगार बना देते हैं।

नैनी झील, जो नैनीताल का मुख्य आकर्षण है, सैलानियों से खचाखच भरी नजर आ रही है। झील में बोटिंग करते हुए पर्यटकों की खुशी देखते ही बनती है। बोटिंग के साथ-साथ आसपास की पहाड़ियों का नजारा और ठंडी हवाओं का अहसास यहां के अनुभव को और भी खास बना देता है।

यह भी पढ़ें | New Year 2025 Resolutions & Celebration: पुरुष-महिला और युवा, हर ने निकाली 24 की हवा

होटल और बाजारों में रौनक

नैनीताल में सिर्फ झील ही नहीं, बल्कि यहां के बाजार भी खूब गुलजार हो रहे हैं। मॉल रोड पर पर्यटक गर्म कपड़ों, हैंडीक्राफ्ट आइटम्स और लोकल फूड का आनंद लेते हुए दिखे। होटल और रिसॉर्ट्स में भी जगह ढूंढना चुनौती बन चुका है, क्योंकि नए साल के मौके पर लगभग सभी होटल बुक हो चुके हैं।

सांस्कृतिक आयोजन और जश्न

नए साल के स्वागत में नैनीताल के विभिन्न होटलों और पर्यटन स्थलों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इन आयोजनों में लाइव म्यूजिक, डांस परफॉर्मेंस और स्थानीय व्यंजनों का स्वाद पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर रहा है।

यह भी पढ़ें | New Year 2025 Resolution: नए साल में नहीं पड़ना बीमार तो अभी लीजिए ये 6 संकल्प, पूरे करने भी हैं आसान

पर्यटकों की सुरक्षा पर जोर

नैनीताल प्रशासन ने पर्यटकों की भारी संख्या को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। ट्रैफिक को सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मी तैनात हैं, और पर्यटकों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।

नए साल का स्वागत करने के लिए नैनीताल से बेहतर जगह शायद ही कोई हो। यहां की शांत वादियां, ठंडी हवाएं और झीलों का जादू हर किसी के दिल को छू जाता है। नैनीताल का यह माहौल न केवल पर्यटकों को सुकून देता है, बल्कि उनके नए साल को भी यादगार बना देता है।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:










संबंधित समाचार