कई खूबि‍यों से लैस है नई वंदे भारत ट्रेन, अधिकारी से जानें खास बातें

डीएन ब्यूरो

तमिलनाडु के चेन्नई में स्थित ‘इंटीग्रल कोच फैक्ट्री’ (आईसीएफ) ने 25वें वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सेट को निर्मित कर लिया है और इसे मध्य प्रदेश में भोपाल भेजा जाना है। एक शीर्ष अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


चेन्नई: तमिलनाडु के चेन्नई में स्थित ‘इंटीग्रल कोच फैक्ट्री’ (आईसीएफ) ने 25वें वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सेट को निर्मित कर लिया है और इसे मध्य प्रदेश में भोपाल भेजा जाना है। एक शीर्ष अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

आईसीएफ के महाप्रबंधक बीजी माल्या ने कहा कि अत्याधुनिक ट्रेन सेट सभी भारतीयों को आकर्षित करेंगे।

यह भी पढ़ें | स्टालिन ने अपने बेटे को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की अटकलों को ‘अफवाह’ बताया

एक अधिकारी ने बताया कि अब तक विभिन्न मार्गों पर संचालित की जा रही सभी वंदे भारत ट्रेन आईसीएफ ने ही निर्मित की हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, माल्या ने कंपनी के कर्मचारियों को भेजे वीडियो संदेश में कहा, “मुझे आपको यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आपके प्रयासों की वजह से आज सुबह आईसीएफ ने 25वें वंदे भारत ट्रेन सेट को निर्मित कर लिया। यह ट्रेन भोपाल जा रही है।” इस संदेश को यहां मीडिया से भी साझा किया गया है।

यह भी पढ़ें | मैं एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं करती : उमा भारती










संबंधित समाचार