महराजगंजः जितेंद्र यादव हत्याकांड में नया मोड़, पत्नी ने अफसरों पर लगाया गंभीर आरोप
9 दिसंबर को फरेन्दा थाना क्षेत्र में वार्ड नंबर 28 की जिला पंचायत सदस्य अमरावती देवी के पुत्र जितेन्द्र यादव हत्याकांड में नया मोड़ आया है। मृतक की पत्नी ने अफसरों पर तहरीर बदलवाने का आरोप लगाया है। जिसके बाद परिजनों ने जिलाधिकारी से न्याय की मांग की है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...
महराजगंजः जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि जितेंद्र यादव के हत्याकांड में एक बार फिर से नया मोड़ आया है। मृतक की पत्नी ने जिले के बड़े अफसरों पर तहरीर बदलवाने का गंभीर आरोप लगाया है। इस जांच को लेकर आज मृतक के परिजनों ने एक बसपा नेता के नेतृत्व में जिलाधिकारी से न्याय की मांग की है।
यह भी पढ़ेंः महराजगंज में जितेन्द्र यादव हत्याकांड में फ़रेंदा पुलिस ने तीन को किया गिरफ़्तार
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: सौ बेड के महिला अस्पताल में लगे अखिलेश यादव का शिलापट्ट संदिग्ध परिस्थितियों में गायब, सपा नेता मिले जिलाधिकारी से
आज बसपा नेता परशुराम निषाद के नेतृत्व में मृतक जितेंद्र यादव के परिजन न्याय की मांग करते हुए जिकाधिकारी से मिले। मृतक की पत्नी का कहना है कि जो हम लोगों ने तहरीर पहली बार दिया था उसमें विधायक का नाम था लेकिन दबाव बना कर जिले के अफसरों ने उनका नाम निकलवा दिया और साथ ही कहा की यदि विधायक का नाम रहेगा तो मुकदमा हल्का पड़ जाए।
यह भी पढ़ेंः मृतक जितेन्द्र यादव की पत्नी का अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष शुक्ला पर बड़ा आरोप
यह भी पढ़ें |
Maharajganj: सपाईयों ने निकाली विशाल साइकिल रैली, चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं में दिखा जोश और जुनून
साथ ही उन्होनें बताया की मृतक के परिवार को दबाव में लेकर दूसरी तहरीर पर दस्खत करवा कर अपने हिसाब से विधायक का नाम हटवा कर मुकदमा दर्ज कर लिए। उन्होंने कहा कि हम डीएम से मिल कर मांग किए की जो हमने पहली बार तहरीर दिया था उसके हिसाब से मुक़दमा दर्ज कर विधायक का भी नाम मुकदमे में डाला जाए, नहीं तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।