Delhi Car Parking Rate: दिल्ली वालों के लिए बड़ा झटका, प्रदूषण बढ़ते ही महंगी हो जाएगी पार्किंग?
दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए सरकार ने एक बड़ा और सख्त फैसला लिया है। पर्यावरण विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, जब भी राजधानी में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) का चरण-III (गंभीर) और चरण-IV (अति गंभीर) लागू होगा, तब दिल्ली के सभी अधिकृत पार्किंग स्थलों पर वाहन पार्किंग शुल्क दोगुना वसूला जाएगा।