

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरेंदा बनकटी पर नए अधीक्षक की हुई तैनाती हुई है। डॉ अंग्रेश सिंह को बनकटी का नया अधीक्षक बनाया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर।
(फरेंदा) महाराजगंज: सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरेंदा बनकटी पर नए अधीक्षक की हुई तैनाती हुई है। डॉ अंग्रेश सिंह को बनकटी का नया अधीक्षक बनाया गया है।
बता दें कि हाल ही में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरेंदा बनकटी के अधीक्षक डॉ हीरालाल का जिला चिकित्सालय बलरामपुर तबादला हुआ है।