ब्रिटेन में रचा गया नया इतिहास, कोवेंट्री शहर को मिला पहला सिख लॉर्ड मेयर, जानिये पूरा अपडेट

ब्रिटेन के शहर कोवेंट्री में रहने वाले एक स्थानीय ब्रिटिश सिख काउंसलर ने इंग्लैंड के मध्य शहर का पगड़ी पहनने वाला पहला लॉर्ड मेयर बनकर इतिहास रच दिया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 22 May 2023, 5:40 PM IST
google-preferred

लंदन: ब्रिटेन के शहर कोवेंट्री में रहने वाले एक स्थानीय ब्रिटिश सिख काउंसलर ने इंग्लैंड के मध्य शहर का पगड़ी पहनने वाला पहला लॉर्ड मेयर बनकर इतिहास रच दिया है।

जसवंत सिंह विरदी का जन्म पंजाब में हुआ था और उन्होंने बचपन में पश्चिम बंगाल के कलकत्ता में कुछ समय बिताया था। 60 साल पहले वह कोवेंट्री आ गए और 16 साल तक शहर में एक स्थानीय काउंसलर के रूप में सेवाएं दी।

उन्होंने हाल ही में लॉर्ड मेयर के रूप में अपना कार्यभार संभाला और उनकी पत्नी कृष्णा लॉर्ड मेयरेस बनीं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विरदी ने कहा, ‘‘ मैं अपने दूसरे गृह शहर का लॉर्ड मेयर बनने पर बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ इसने मुझे और मेरे परिवार को वर्षों से बहुत कुछ दिया है और अब शहर के प्रति अपना प्यार दिखाकर मुझे बेहद गर्व होगा। 

विरदी ने कहा, ‘‘ एक सिख के तौर पर ‘चेन्स ऑफ ऑफिस’ के साथ पगड़ी पहन पाना मेरे लिए बहुत मायने रखता है। यह हमारे खुशहाल बहुसांस्कृतिक शहर को दर्शाएगा है और शायद दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करे।’’

Published : 

No related posts found.