ब्रिटेन में ‘खालिस्तान समर्थक चरमपंथ’ से निपटने के लिए बना नया कोष, जानिये पूरी रणनीति

डीएन ब्यूरो

ब्रिटेन के सुरक्षा मंत्री टॉम टुगेंडहाट ने ‘खालिस्तान समर्थक चरमपंथ’ से निपटने के वास्ते अपने देश की क्षमताओं को बढ़ाने के लिए 95000 पाउंड (करीब एक करोड़ रुपये) के नए कोष का ऐलान किया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर:

ब्रिटेन ने नए कोष का ऐलान किया
ब्रिटेन ने नए कोष का ऐलान किया


नयी दिल्ली: ब्रिटेन के सुरक्षा मंत्री टॉम टुगेंडहाट ने ‘खालिस्तान समर्थक चरमपंथ’ से निपटने के वास्ते अपने देश की क्षमताओं को बढ़ाने के लिए 95000 पाउंड (करीब एक करोड़ रुपये) के नए कोष का ऐलान किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ब्रिटिश उच्चायोग ने टुगेंडहाट की भारत की तीन दिवसीय यात्रा के मौके पर एक बयान में यह जानकारी दी है। उनकी यात्रा बृहस्पतिवार से शुरू हुई है।

ब्रिटेन में खालिस्तान समर्थक तत्वों की गतिविधियों में बढ़ोतरी को लेकर भारत में बढ़ती चिंताओं के बीच नए कोष का ऐलान किया गया है। टुगेंडहाट सुरक्षा संबंधी पहलों पर द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने और जी20 की भ्रष्टाचार रोधी मंत्रीस्तरीय बैठक में शामिल होने के लिए भारत आए हैं।

उच्चायोग ने कहा, “ बृहस्पतिवार को नई दिल्ली में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ एक बैठक के दौरान, टुगेंडहाट ने खालिस्तान समर्थक चरमपंथ से निपटने के लिए ब्रिटेन की क्षमता बढ़ाने के वास्ते नए कोष की घोषणा की।”

इसमें कहा गया है कि 95,000 पाउंड का निवेश 'खालिस्तान समर्थक चरमपंथ' से उत्पन्न खतरे के बारे में सरकार की समझ को बढ़ाएगा और संयुक्त चरमपंथ कार्यबल के माध्यम से ब्रिटेन और भारत के बीच पहले से जारी संयुक्त कार्य को अनुकूल बनाएगा जो सराहनीय है।

टुगेंडहाट ने कहा, “ भारत और ब्रिटेन के बीच जीवंत सेतु हमारी गहरी और स्थायी दोस्ती को दर्शाता है। दुनिया के सबसे पुराने और सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में, हमारे पास दुनिया को एक सुरक्षित और अधिक समृद्ध स्थान बनाने के लिए कई साझा अवसर हैं।”

उन्होंने कहा, “ हमारे दोनों देशों के बीच गहरी साझेदारी का मतलब है कि हम उन सुरक्षा खतरों से अधिक प्रभावी ढंग से निपट सकते हैं जिनका हम दोनों सामना कर रहे हैं। मैं हर तरह के चरमपंथ के खिलाफ हमारी समझ और क्षमताओं को बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।”

मंत्री ने कहा कि उन्हें भारत की अध्यक्षता में भ्रष्टाचार रोधी जी-20 बैठक में शामिल होकर खुशी हो रही है। उन्होंने कहा, “ भ्रष्टाचार हमारी समृद्धि को , हमारे समाज को नुकसान पहुंचाता है और हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालता है।”

शनिवार को होने वाली जी20 बैठक के लिए कोलकाता जाने से पहले, टुगेंडहाट का केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के मुख्यालय का दौरा करने का कार्यक्रम है जहां वह बाल यौन शोषण और उत्पीड़न तथा धोखाधड़ी से उत्पन्न संयुक्त चुनौतियों पर चर्चा करेंगे।

उच्चायोग ने कहा कि टुगेंडहाट राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी मुलाकात करेंगे।










संबंधित समाचार