केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने जल योद्धाओं को किया सम्मानित
केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने जल संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले जल योद्धाओं को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने जल संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले जल योद्धाओं को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया है।
यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा- पूसा संस्थान भविष्य में निभाएगा अहम भूमिका
यह भी पढ़ें |
Bharat Ratna: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से नवाजा
जल संरक्षण थीम पर बुधवार शाम यहां आयोजित ‘गंगा का लाल’ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए श्री शेखावत ने विभिन्न क्षेत्रों में जल संरक्षण के लिए कार्य करने वाले जल याेद्धाओं को शॉल, स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: राज्यपाल राम नाईक ने किया रिटायर्ड पीपीएस अफसरों का सम्मान
कार्यक्रम में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रविन्द्र कुमार , जिलाधिकारी झाँसी की जल संरक्षण थीम पर आधारित एवरेस्ट की चढ़ाई को दर्शाती फ़िल्म गंगा का लाल की स्क्रीनिंग की गई।(वार्ता)